छत्तीसगढ़ - शादी में दावत उड़ाना ग्रामीणों को पड़ा भारी , हुए फूड पॉइजनिंग के शिकार , सभी का ईलाज जारी
सूरजपुर , 2024-05-06 14:19:34
सूरजपुर 06 मई 2024 - शादी समारोह में दावत खाना मेहमानों को महंगा पड़ गया। शादी में खाना खाने से 15 लोग फ़ूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। कई लोगों को गंभीर स्थिति में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल केवरा गांव के पण्डो बस्ती से लोग एक शादी समारोह में गये हुए थे जहां खाना खाने के बाद बच्चों सहित अन्य लोगो को उल्टी दस्त होने लगी।
जानकारी के मुताबिक उल्टी दस्त के बाद सभी की अचानक से तबीयत खराब हो गयी। इधर, तबीयत बिगड़ने के बाद शादी समारोह में हड़कंप मच गया। अचानक तबियत खराब होने से आस पास के लोग उन्हें लेकर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिश्रामपुर पहुँचे जहां उपचार के बाद सब की स्थिति सामान्य बनी हुई है।