सक्ती के वार्ड क्रमांक 18 के लोगों ने पालिका जा कर किस बात का जताया विरोध , क्या है मांग पढ़े पूरी खबर ,,
जांजगीर चाम्पा , 05-10-2020 11:11:02 PM


सक्ती 05 अक्टूबर 2020 - नगर के वार्ड क्रमांक 18 स्टेशन पारा मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ठीक सामने शासन के द्वारा पौनी पसरा(छपरी) का निर्माण कराया जा रहा था जिसकी जानकारी मोहल्ले वासियों को होते ही मोहल्ले वासियों द्वारा निर्माण स्थल पर पहुंच कर काम को बंद करा दिया गया।
मोहल्ले वासियों का कहना है कि जिस स्थान पर पौनी पसरा का निर्माण शासन द्वारा किया जा रहा है उसका इस मोहल्ले में कोई औचित्य नहीं है वह केवल असमाजिक तत्वों के बैठने और माहौल खराब करने का जरिया बन जाएगा इसके अलावा पौनी पसरा का मोहल्ले में और कोई भी उपयोग नहीं है साथ ही मोहल्ले वालों का यह भी कहना है कि मोहल्ले में शासकीय जमीन नहीं है ऐसे में भविष्य में सामुदायिक भवन एवं आंगनबाड़ी भवन की की मांग किया जाना है और तब उसके निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध नहीं हो पाएगा ऐसे में मोहल्ले वासियों द्वारा आज दिनांक 05 अक्टूबर को नगरपालिका जाकर अध्यक्ष एवं सीएमओ के नाम ज्ञापन सौंपकर निर्माण हो रहे पौनी पसरा के खिलाफ विरोध दर्ज कराया है साथ ही मोहल्ले वासियों द्वारा ज्ञापन में सामुदायिक भवन एवं आंगनबाड़ी भवन का निर्माण कराने का भी मांग किया गया।
