छत्तीसगढ़ - कांग्रेस जिला महामंत्री ने की महिला की पिटाई , नेताजी के दबंगई का VIDEO हुआ वायरल
सूरजपुर , 03-05-2024 2:47:26 AM
सूरजपुर 02 मई 2024 - लोकसभा चुनाव के बीच सूरजपुर से एक कांग्रेस नेता की दबंगई सामने आया है। कांग्रेस के जिला महामंत्री राजीव सिंह ने एक महिला के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। जिसके बाद पीड़िता ने SP ऑफिस पहुंचकर इसकी शिकायत की।
जानकारी के अनुसार, मामला रामनुजनगर के धनेश पुर गांव का है। दरअसल, यहां एक महिला ने अपने पैतृक संपत्ति में निर्माण कार्य करवा रही थी। जिसको तोड़ने के लिए कांग्रेस जिला महामंत्री राजीव सिंंह गया हुआ था। इस दौरान दीवार तोड़ने को लेकर कांग्रेस नेता का महिला के साथ विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि कांग्रेस नेता ने महिला के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया है।
घटना के बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत लेकर SP ऑफिस पहुंची और कांग्रेस नेता के खिलाफ मामला दर्ज कराया। अब पुलिस महिला के शिकायत पर मामले को संज्ञान में लिया और जांच कर रही है। वहीं इस घटना का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड करके वायरल कर दिया। जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कांग्रेस नेता ने महिला के साथ मारपीट कर रहा है।

















