SUV पर पलटी गिट्टी से भरी ट्रक , हादसे में एक बच्चे सहित 06 लोगो की मौके पर ही मौत
बिहार , 30-04-2024 4:33:09 PM
भागलपुर 30 अप्रैल 2024 - बिहार के भागलपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ। सोमवार देर रात गिट्टी-छड़ से लदा ट्रक एक बारात वाली गाड़ी (SUV) पर पलट गया, जिसमें एक बच्चे समेत छह लोगों की मौत हो गई। तीन लोग घायल हैं, जो भागलपुर के मायागंज अस्पताल में भर्ती हैं।
ये हादसा सोमवार देर रात कहलगांव मुख्य मार्ग NH-80 पर घोघा के आमापुर के पास हुई है। ये हादसा रात करीब साढ़े ग्यारह बजे हुआ। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
खबरों के मुताबिक, गिट्टी और छड़ोंसे लदा एक तेज रफ्तार ट्रक टायर फटने के बाद पलट गया और कार में जा गिरा। स्थानीय अधिकारियों और निवासियों ने एक अर्थमूवर की मदद से पीड़ितों के शवों को मलबे से निकालने के लिए काफी कोशिश की। बचाव कार्य सोमवार देर रात तक जारी रहा।

















