सक्ती थाने की कमान एस पी ने सौपी अब रविन्द्र अनंत की हाथों में , जाने अपने नए थाना प्रभारी के बारे में ,,
जांजगीर चाम्पा , 03-10-2020 11:04:09 PM
सक्ती 03 अक्टूबर 2020 - अकलतरा के थाना प्रभारी रविन्द्र अनंत की हाथों में होगी अब सक्ती थाने की कमान।
रविन्द्र अनन्त 2008 बैच के पुलिस अधिकारी है और वे साल 2013 से साल 2016 तक घुर नक्सली क्षेत्र दंतेवाड़ा में अपनी सेवाएं दे चुके है सक्ती के नए थाना प्रभारी रविन्द्र अनन्त दंतेवाड़ा के साथ कोरिया जिले में साल 2017 से साल 2020 तक अपनी सेवाएं दे चुके है इस दौरान वे बैकुंठपुर में बतौर थाना इंचार्ज रह चुके है।
रविन्द्र अनंत की जांजगीर चाम्पा जिले में पहली पोस्टिंग बतौर बिर्रा थाना प्रभारी के रूप में हुई जिसके बाद उनके बेहतर कार्यशैली को देखते हुए रविन्द्र अनंत को अकलतरा जैसे बड़े थाने की जिम्मेदारी दी गई और अब सक्ती थाना प्रभारी मनीष सिंह परिहार के गौरेला पेण्ड्रा तबादला होने के बाद जिले की एस पी पारुल माथुर ने रविन्द्र अनन्त को सक्ती थाने की कमान सौंपी है।

















