हाथरस में हुए घटना को लेकर युवा कांग्रेस ने निकाला केंडल मार्च , पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग ,,
जांजगीर चाम्पा , 03-10-2020 4:17:12 PM
चाम्पा 03 अक्टूबर 2020 - उत्तरप्रदेश के हाथरस की निर्भया को इंसाफ दिलाने के लिए चांपा नगर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पंकज शुक्ला के नेतृत्व में सभी कांग्रेसी आगे आकर आवाज बुलंद कर रहे हैं। तो वही पीड़िता की मौत के बाद लोगों में आक्रोश और पीड़िता के लिए गम नजर आ रहा है।नगर युवा कांग्रेस एवं कांग्रेसीगण ने चाम्पा के लायंस चौक से शहीद स्मारक तक कैंडल मार्च निकालकर हाथरस की पीड़िता को श्रद्घांजलि दी , साथ ही, प्रदेश सरकार से महिला के बलात्कार के आरोपियों को तत्काल फांसी की सजा की मांग की
आपको बता दे कि हाथरस के सामूहिक दुष्कर्म कांड को लेकर लोगों में आक्रोश है। सरकार पर निशाना साधते हुए जहां इस्तीफे की मांग उठ रही है, वहीं दुष्कर्मियों को फांसी की सजा देने को लेकर भी चांपा नगर में भी आवाज बुलंद की जा रही है। मंगलवार को जिले भर में प्रदर्शन, कैंडल मार्च व आरोप-प्रत्यारोप के दौर चले। कॉग्रेस कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग स्थानों पर कैंडल मार्च निकाला।
जिसमे उपस्थित प्रिंस शर्मा (जिला अध्यक्ष युवा काँग्रेस) ,जय थवाईत (नगर पालिका अध्यक्ष), राजेश अग्रवाल ( पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष) विवेक सिसोदिया, किशन सोनी, नागेन्द्र गुप्ता हरदेव देवांगन , तमिन्द्र देवांगन , भोलू यादव, सुरेश देवांगन , भूपेंद्र यादव, जय सेवायक ,जय थवाईत (NSUI महासचिव),आलोक यादव, आकाश तिवारी, मयंक थवाईत, सृजन ,राजेश देवांगन , अजय सोनी,अरविंद सूर्यवंशी , राकेश कर्ष सौरभ तिवारी , प्रिंस नारायण और बड़ी संख्या मे युवा कांग्रेस के साथी उपस्थित थे।
चाम्पा से पप्पू थवाईत की रिपोर्ट -

















