छत्तीसगढ़ - पुलिस के हत्थे चढ़ी तीन शातिर महिलाएं , धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में किया था यह कांड
मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर , 29-04-2024 6:09:29 AM


मनेन्द्रगढ़ 29 अप्रैल 2024 - चिरमिरी पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाली चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है. इन महिलाओं ने लगभग 10 महिलाओं के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने चारों आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. मामला चिरमिरी थाने क्षेत्र के गोदरीपारा का हैं, जहां बागेश्वरधाम के महाराज धीरेन्द्र शास्त्री का कथा का कार्यक्रम बीते दिनों था. यहां हजारों की संख्या में महिलाएं कथा सुनने पहुची थीं. कार्यक्रम स्थल पर लूट करने के उद्देश्य से यह लुटेरी महिलाओं की टीम भी पहुंची थी।
कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जब महिलाओं की भीड़ पंडाल से निकलना शुरू हुआ तब आरोपी महिलाओं ने किसी की सोने की गले की चेन तो किसी का मंगलसूत्र लूट कर भागने लगी. जब इसकी शिकायत पुलिस को मिली तो शक के आधार पर इन महिलाओं से पूछताछ की।
लुटेरी महिलाओं के पास से लूट की सोने की चेन पुलिस ने जब्त किए. आरोपी महिलाओं ने आधा दर्जन से ज्यादा लूट की वारदात को अंजाम दिया था, जिस कारण थाने में महिलाओं की शिकायत की लाइन लग गई थी. पुलिस ने इनके पास से लगभग तीन लाख के चोरी किए सामान जब्त किए. आरोपी महिलाओं पर लूट का अपराध दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।