चाम्पा में कोरोना का कहर , लोगो को सुरक्षित रखने के लिए यह भी निभा रहे है अहम भूमिका ,,
जांजगीर चाम्पा , 02-10-2020 10:11:51 PM
चाम्पा 02 अक्टूबर 2020 - वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना से पूरा विश्व परेशान है , क्या देश और क्या प्रदेश सभी कोरोना के कहर से ग्रसित है।
कोरोना अब विदेश , देश , प्रदेश से निकल कर तहसील मुख्यालय और गांव की गलियों तक पहुँच गया है।
कोरोना के कहर से कोसा काँसा कंचन की नगरी चाम्पा भी अछूता नही है , वर्तमान में चाम्पा के कई वार्ड कन्टेन्टमेंट जोन बने हुए है वही आज 02 अक्टूबर को जिले में लगे टोटल लॉक डाउन को खत्म कर सभी दुकानों को कड़े शर्तो के साथ खोलने की छुट दे दी गई है।
चाम्पा शहर की खासियत रही है की यहाँ डी बी वेंचर्स और चाम्पा सेवा संस्थान जैसे कई समाज सेवी संस्था कार्यरत है जो शासन और प्रसासन के साथ मिल कर अथक प्रयास से चाम्पा में लगातार बढ़ रहे कोरोना पर नकेल कसने और आम लोगो को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए प्रयासरत है।
चाहे भोजन की ब्यवस्था हो या मास्क बांटने की या फिर कोरोना के खिलाफ हर जंग लड़ने की बात हो डी बी वेंचर्स हमेशा लोगो के साथ खड़ा रहता है यही वजह है की चाम्पा में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच भी लोग जागरूक होने के साथ सुरक्षित है।
चाम्पा से पप्पू थवाईत की रिपोर्ट -

















