पामगढ़ ब्लाक में हुआ कोरोना ब्लास्ट , एक ही दिन में मिले इतने संक्रमित , स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि ,,
जांजगीर चाम्पा , 30-09-2020 12:48:57 AM
पामगढ़ 29 सितम्बर 2020 - पामगढ़ ब्लाक अब धीरे धीरे कोरोना का गढ़ बनते जा रहा है।
पामगढ़ ब्लाक में लगातार कोरोना मरीज की लागातार बढ़ोतरी हो रही हैं मंगलवार को पामगढ़ समुदाईक स्वास्थ्य केन्द्र में अलग अलग गाँवों के 94 लोगो का कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें से 25 पॉजिटिव मरीज की पुस्टि हुई हैं।
अब तक पामगढ़ के वार्ड नं 01,03, 06, 07, 09, 10, 13, 16, 18, 20 वार्ड में मिल चुका है कोरोना का कहर पामगढ़ के कुल 20 वार्ड में से 10 वार्ड में पहुँच चुका है और पामगढ़ ब्लाक में अब तक कोरोना से 07 लोगो की जान जा चुकी है।
पामगढ़ ब्लाक से मंगलवार को 94 लोगी का कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें से पामगढ़ से 06, धनगांव से 02 , मेंऊभाठा से 02 , कोडाभाठ से 09 , भलवाही से 01 , बिलारी से 03 और खरौद से 02 संक्रमितो की पहचान की गई है।
पामगढ़ से किशोरी कश्यप की रिपोर्ट -

















