10वी बोर्ड का रिजल्ट जारी , एक बार फिर छात्राओ का रहा दबदबा , शिक्षा मंडल की साइट पर चेक करे नतीजे
झारखंड , 2024-04-19 17:47:18
रांची 19 अप्रैल 2024 - झारखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी कर दिया गया है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जेएसी) के अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार महतो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नतीजे घोषित किए. इस साल माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में पास हुए छात्रों का ओवरऑल पास प्रतिशत 90.39 रहा है। इस साल 10वीं बोर्ड परीक्षा में 54.20 प्रतिशत छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन, 40.63 प्रतिशत छात्रों ने सेकेंड डिवीजन और 5.17 प्रतिशत छात्रों ने थर्ड डिवीजन में परीक्षा पास की है।
छात्रों का परिणाम बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है .इस साल, जेएसी परीक्षा 6 फरवरी से 26 फरवरी तक पेन और पेपर मोड में हुई थी. करीब 4 लाख से अधिक छात्र जेएसी मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, जो राज्य भर के 1,238 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. पिछले साल, 10वीं बोर्ड का ओवर ऑल पास प्रतिशत 95.38 रहा था, जिसमें दो तिहाई से अधिक छात्र यानी 66.23 प्रतिशत ने फर्स्ट डिवीजन से पास हुए थे।
झारखंड बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में कुल 3 लाख 78 हजार 398 स्टूडेंट्स पास हुए हैं, जिनमें 1 लाख 77 हजार 849 लड़के और 2 लाख 549 लड़कियां पास हुई हैं।