चाम्पा के नव पदस्थ एस डी एम आये फूल फॉर्म में , नियमो का उल्लंघन करने वालो पर कर रहे है ताबड़तोड़ कार्यवाही ,,
जांजगीर चाम्पा , 29-09-2020 12:02:47 AM
चाम्पा 28 सितम्बर 2020 - कोरोना काल के दौरान जब से डॉ सुभाष सिंह राज ने चाम्पा एस डी एम का प्रभार संभाला है तब से चाम्पा में ला एन आर्डर काफी मजबूत हो गया है ।
लॉक डाउन के दौरान चाम्पा के नव पदस्थ एस डी एम सुभाष सिंह राज के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में राजस्व अमला नियमो का उलंघन करने वालो के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही किये जा रही है इसी कड़ी में आज सोमवार को
मँझली तालाब स्टेशन रोड स्थित कृष्णा इलेक्ट्रॉनिक को लॉक डाउन का उलंघन करते पाये जाने और दुकान खुली होने के कारण सीलिंग की कार्यवाही की गई।
एस डी एम सुभाष सिंह राज ने कहा कि जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण को देखते हुए कलेक्टर द्वारा धारा 144 के साथ पूरे जिले में टोटल लॉक डाउन का आदेश जारी किया है ऐसे में हम सब का दायित्व बनता है की इसका पालन करते हुए घरो में रह कर कोरोना से बचे रहे और थोड़े से पैसों की लालच में आ कर दुकान खोल कर अपने और दूसरों की जिंदगी से खिलवाड़ ना करे।
चाम्पा से पप्पू थवाईत की रिपोर्ट -

















