पामगढ़ ब्लाक में कोरोना मचा रहा है कोहराम , आज फिर हुई एक मौत और मिले इतने नए संक्रमित ,,
जांजगीर चाम्पा , 28-09-2020 11:21:17 PM
पामगढ़ 28 सितम्बर 2020 - पामगढ़ ब्लाक में कोरोना का कहर थमने का नाम नही ले रहा है , हर दिन मिल रहे नए संक्रमितों को लेकर जंहा नगर वासी दहशत में है वही शासन और प्रसासन भी कोरोना को लेकर चिंतित है ।
सोमवार को पामगढ़ ब्लाक में मिले 30 नए संक्रमितो के बाद स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक सिर्फ एक ही गांव से 10 नए संक्रमितो की पहचान की गई है।
पामगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार कुल 126 लोगों का सैंपल लिया गया है।
सोमवार को मिले संक्रमितों में कोड़ाभाट से 10 पामगढ़ से 04 , खरौद से 06 , मेउ से 03 ,
ढाबाडीह से 01 , महेंदी से 01 , भदरा से 01
हेडसपुर से 01 , भिलौनी से 01 , कुटराबोड़ से 01 और राहौद से 01 नए संक्रमित शामिल है।
पामगढ़ ब्लाक में अब तक कोरोना से 06 लोगो की जान जा चुकी है वही अभी ताजा खबर यह निकल कर सामने आ रही है की आज फिर कोरोना से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है इस तरह पामगढ़ में कोरोना से मरने वालो की कुल संख्या अब 07 हो गई है।
सोमवार को मिले सभी नए संक्रमितों की भर्ती प्रक्रिया जारी है।
पामगढ़ से किशोरी कश्यप की रिपोर्ट -

















