अब इसे जांजगीर चाम्पा कलेक्टर यशवंत कुमार की कर्तव्यनिष्ठा कहे या संवेदनशीलता जो उन्होंने ,,
जांजगीर चाम्पा , 28-09-2020 10:45:27 PM
जांजगीर चांपा 28 सितम्बर 2020 - कलेक्टर एव जिला दण्डाधिकारी यशवंत कुमार के द्वारा सक्ती तहसील के ग्राम नगरदा निवासी 40 वर्षीय पुरूष की मेकाहारा रायपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मुत्यु हो जाने पर मृत देह के सुरक्षित परिवहन एवं अंतिम संस्कार के लिए निर्देश जारी किया गया है।
जारी निर्देश के परिपालन में सक्ती एसडीएम भास्कर मरकाम ने आर आई प्रदीप बंजारे, महेश देवागंन, पटवारी भूपेन्द्र बरेठ, आरएचओ चन्द्रप्रकाश कश्यप और सुपरवाइजर आर व्ही राठौर की ड्यूटी लगाई है।
जारी आदेश मे कहा गया है कि कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए परिवार जनों की सहमति पर शव को सुपुर्दगी में लेकर अंतिम संस्कार निर्धारित मुक्तीधाम पर कराना सुनिश्चित करें।

















