छत्तीसगढ़ - शराब माफियाओं पर कार्यवाही करने गए चुनाव उड़नदस्ता के वाहन पर लगाई आग , पुलिस जाँच में जुटी
महासमुंद , 2024-04-14 16:33:30
महासमुंद 14 अप्रैल 2024 - महासमुंद से बड़ी घटना की जानकारी मिल रही है जँहा फ्लाइंग स्कावाड की गाड़ी को आग लगा दी गयी है। घटना महासमुंद जिले के परसापाली की है, जहां फ्लाइंग स्कावाड की टीम छापेमारी के लिए गयी हुई थी। टीम जब छापा मारने गयी, तो उसी दौरान किसी शरारती तत्व ने गाड़ी में आग लगा दी।
घटना की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची हुई है, अभी जांच चल रही है। जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनाव में आचार संहिता उल्लंघन की निगरानी के लिए फ्लाइंग स्कावाड का गठन किया गया है। ये टीम शिकायतों की सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करती है। मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करती है।
आज दोपहर चुनावी उड़नदस्ता टीम को शराब की सूचना मिली थी। सूचना के बाद तत्काल ही उड़नदस्ता की टीम मौके पर पहुंची। जानकारी के मुताबिक टीम परसापाली में अवैध शराब की सूचना पर गई थी। जंगल में शराब छिपा कर रखे जाने की सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम पहुंची और गांव के बाहर गाड़ी को छोड़कर जंगल तरफ सर्चिंग के लिए गयी।