छत्तीसगढ़ में सामने आया अवैध संबंध का खौफनाक अंजाम , वारदात को जानकर कांप उठेगी रूह
कोरबा , 13-04-2024 7:21:54 AM
कोरबा 13 अप्रैल 2024 - पाली ब्लाक के रंगोले जंगल में मिले अधजले शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। बताया जा रहा है कि अवैध संबंध के चक्कर में हत्या करने के बाद शव जला दिया गया था, ताकि पहचान न हो सके। पुलिस ने शव की शिनाख्त कर ली है।
जानकारी के अनुसार अधजली लाश धरसींवा निवासी मोहम्मद सुहैल खान 25 वर्ष पिता इस्माइल खान की है, जिसकी 08 अप्रैल को हत्या कर दी गई थी। और लाश को टाटा मैजिक वाहन से कोरबा लाकर रंगोले में जला दिया गया था।
स्वजनों के कोरबा पहुंचने के बाद पुलिस आगे कार्रवाई करेगी और मामले की जानकारी देगी। स्वजनों के बयान के आधार पर मामला कायम कर विवेचना की जाएगी।

















