आवारा पशु से बाइक सवार नाबालिग टकराया , ईलाज के लिए ले जाते वक्त रास्ते मे तोड़ा दम ,,
जांजगीर चाम्पा , 27-09-2020 11:49:07 PM
पामगढ़ 27 सितम्बर 2020 - ब्लाक के ग्राम पंचायतचंडीपारा में सड़कों पर बैठने वाले आवारा मवेशियों की वजह से आए दिन लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं।
शनिवार देर रात पामगढ़ के चेऊडीह मोड़ के पास एक बाइक सवार नाबलिक युवक सड़क पर बैठा आवारा गाय से टकरा गया टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि नाबालिग बुरी तरह घायल हो गया परिजन नाबालिग को ईलाज के लिए हॉस्पिटल ले गए जंहा ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक किशोर बाइक से तेज रफ्तार में अपने घर लौट रहा था। बीच सड़क पर गाय के बैठे होने से वह उसे देख नहीं पाया और उससे टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी की वह सड़क पर दूर अचेत अवस्था मे गिर गया। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए लिए पामगढ़ हॉस्पिटल लाया गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे बिलासपुर रिफर कर दिया। बिलासपुर ले जाने के दौरान रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया।
उसे रात में बिलासपुर सिम्स की मरचुरी में रखा गया था। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनो को सौंपा गया।
पामगढ़ से किशोरी कश्यप की रिपोर्ट -

















