नगर सैनिक की हत्या की गुत्थी सुलझी , सभी आरोपी गिरफ्तार , इस वजह से दिए थे वारदात को अंजाम ,,
जांजगीर चाम्पा , 27-09-2020 10:54:23 PM
जांजगीर चाम्पा 27 सितम्बर 2020 - एस पी कार्यलय से मिली जानकारी के मुताबिक थाना नवागढ़ में प्रार्थी राम प्रताप तिवारी कि रिपोर्ट पर कि उसके भाई रज्जू प्रसाद तिवारी पिता हर प्रसाद तिवारी उम्र 54 साल साकिन अमोरा को दिनांक 24 सितम्बर 2020 को अवरीद - अमोरा के बीच मेन रोड मे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से गले चेहरा और शरीर में प्राणघातक वार कर हत्या कर दिया है प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना नवागढ मे मर्ग क्रमांक 61/20 धारा 174 जा फौ , अपराध कमांक 268/20 घारा 302 भादवि दर्ज किया गया था प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर के एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह के द्वारा प्रकरण मे तत्काल कार्यवाही के दिशा निर्देश पर , एसडीओपी जांजगीर जितेंद्र चंद्राकर , दिनेश्वरी नंद के कुशल मार्गदर्शन मे विवेचना की गयी विवेचना के दौरान गवाहो का कथन लिया गया घटना स्थल का सी सी टीवी फुटेज , टावर डंप संदेहियो का सी डी आर लिया गया , विवेचना के दौरान संदेही सतोष मधुकर पिता भागीरथी मधुकर उम्र 43 साल साकिन कटौद से पूछताछ की गयी जो अपराध कारित करना स्वीकार किया पूछताछ मे बताया कि मृतक रज्जू प्रसाद तिवारी से आरोपी संतोष मधुकर दो तीन साल पहले एक लाख रू ब्याज पर लिया था बाद मे थोडा थोडा करक दो तीन लाख रू ब्याज पर ले लिया था धीरे धीरे पैसा लौटा रहा था बीच मे उसकी पत्नी की तबियत खराब होने से पैसा नही लौटा पाया ब्याज भी नहीं पटा पाया जिस कारण से मृतक आरोपी संतोष मधुकर को हमेशा गाली गलौच करता था जिससे आरोपी त्रस्त हो गया था और इस बात को अपने लडके जय प्रकाश और अन्य को बताया जिसके तीनो ने मिलकर रज्जू तिवारी को जान से मारने का प्लान बनाया , इसके लिये आरोपी के लडको के दोस्त मनीष शास्त्री सुनील पंकज पिता गगाघर एवं एक अन्य को दोस्ती का वास्ता देकर तैयार किये , दिनांक 22 सितम्बर 2020 को आरोपी संतोष मधुकर पिता भागीरथी मधुकर उम्र 44 साल उसका लउका लडका जय प्रकाश एवं एक अन्य तथा लडको के दोस्त मनीष शास्त्री पिता कन्हैया लाल शास्त्री उम्र 22 साल , सुनील पंकज पिता गजाघर पंकज उम्र 24 साल एवं एक अन्य सभी लोग मिलकर , आरोपी सतोश के धर कटौद में रज्जू तिवारी को दिनांक 24 सितम्बर 2020 को जान से मारने का प्लान बनाये और प्लान के तहत दिनांक 24 सितम्बर को आरोपी संतोश मधुकर
अपने लडको और उसके दोस्तो को रज्जू तिवारी के घर वापस जाने की सूचना दिया और आरोपी के लडके और उनके दोस्तो तीन व्यक्ति घटना स्थल पर आरोपी का इंतजार करने लगे , दो आरोपी रज्जू प्रसाद तिवारी का पीछा करते गये घटना स्थल पर पहुचने पर आरोपियो द्वारा मृतक को चाकूओ से वार कर हत्या कर पाचो आरोपी अमोरा की ओर एक मोटर सायकल मे भाग गये आरोपी सतोश मधुकर जाजगीर की ओर भाग गया , कुछ देर बाद सभी आरोपी पामगढ़ मेउभाठा मे इक्ठठा हुए वहा से सुबह वापस गाम कटौद आये प्रकरण में आरोपियो के मेमोरण्म के आधार पर घटना में प्रयुक्त पाच चाकू दो मोटर सायकल एवं आरोपियो के मोबाइल तथा घटना के समय पहने कपडो को जप्त किया गया है सभी छै आरोपियो का कृत्य धारा सदर का पाये जाने से आरापियो को दिनांक 27/9/2020 को गिरफ्तार किया गया है ।
उपरोक्त कार्यवाही में प्रशिक्षु डी एस पी परमेश्वर तिलकवार थाना प्रभारी नवागढ , के नेतृत्व मे निरी व्ही के पाण्डेय , उप निरी योगेश पटेल , प्र . आर मथुरा केसी आर भागवत श्रीवास , मोहन साहू , राम सरकार , पूनेश्वर आजाद , तेजप्रकाश राठौर एवं प्रशिक्षु डी एस पी रजत नाग एवं सायबर सेल का योगदान सराहनीय रहा है ।

















