सक्ती एस डी ओ पी शोभराज अग्रवाल ने नगर में किया फ्लैग मार्च , लोगो को दी यह समझाईस ,,
जांजगीर चाम्पा , 26-09-2020 11:32:13 PM


सक्ती 26 सितम्बर 2020 - कोरोना के लगातार बढ़ते कहर को देखते हुए जांजगीर चाम्पा जिले में 25 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक टोटल लॉक डाउन लगा हुआ है साथ ही जिले भर में धारा 144 भी लागू है।
इसके बावजूद भी सक्ती के कुछ लोग इसे हल्के में ले रहे है सक्ती के लोगो की लापरवाही को देखते हुए और लॉ एन आर्डर का पालन कराने लॉक डाउन के दूसरे दिन सक्ती के एस डी ओ पी शोभराज अग्रवाल पूरे दल बल के साथ नगर में फ्लैग मार्च किया इस दौरान सक्ती के सुरेश टी वी सेंटर के पर एक कार संदिग्ध हालात में खड़ी मिली जिसकी जांच स्वयं एस डी ओ पी शोभराज अग्रवाल ने की और जांच से संतुष्ट होने के बाद दुबारा गलती नही करने की चेतावनी देते हुए समझाईस दी।
बता दे कि सक्ती नगर पालिका क्षेत्र में कोरोना ने दो सौ के आंकड़े को पार कर लिया है।
लोग घरों में सुरक्षित रहे इसके लिए पुलिस और प्रसासन दोनों भरसक प्रयास कर रहे है।
