छत्तीसगढ़ में पकड़ाया डेढ़ करोड़ का गाँजा , इस तरह से छिपा कर रहे थे तस्करी ,,
महासमुंद , 2020-09-26 13:26:54
महासमुंद 26 सितम्बर 2020 - महासमुंद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 1 करोड़ 62 लाख का गांजा जब्त किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है दोनों आरोपी राजस्थान के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, कोमाखान थाना पुलिस को ओडिशा से अवैध रूप से मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस टीम ने टेमरी नाका के पास चेकिंग शुरू की। तभी राजस्थान नंबर का एक ट्रक आता देख उसे रोक लिया। उसमें दो युवक सवार थे। पूछने पर नाम भरतपुर निवासी खालिद व अलवर निवासी साकिर हुसैन बताया।
26 बोरियों में निकला 165 पैकेट गांजा
पुलिस ने दोनों युवकों को ट्रक से नीचे उतारा और तलाशी ली। ट्रक में पीछे खाली कैरेट भरे हुए थे। इस पर टीम ने कैरेट हटाकर चेक किया तो बोरियां भरी हुई रखी थी। इन्हें उतार कर खोला तो 26 बोरियों में से प्लास्टिक में लिपटा 165 पैकेट गांजा बरामद हुआ। इसका वजन 8.10 क्विंटल है। जिसका बाजार मूल्य 1.62 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।
आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि ओडिशा से गांजा लेकर दिल्ली जा रहे थे। आरोपियों की तलाशी में मोबाइल, 3300 रुपए बरामद हुए हैं। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है। साथ ही पूछताछ की जा रही है, जिससे आगे तस्करी से जुड़े तारों तक पहुंचा जा सके।