अब चरणदास महंत ने भूपेश बघेल को किया बेनकाब , मीडिया के सामने आकर कह दी यह बड़ी बात
कोरबा , 02-04-2024 9:09:34 PM
कोरबा 02 मार्च 2024 - लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज होने के बाद से छत्तीसगढ़ के सियासी गलियारों में बवाल मचा हुआ है। प्रदेश में सियासी पारा सिर्फ एक शख्स की वजह से गरमाया हुआ है और वो हैं पूर्व सीएम भूपेश बघेल, जिन्हें इन दिनो सत्ता पक्ष ही नहीं पार्टी नेताओं ने भी कटघरे में खड़ा कर दिया है। भूपेश बघेल पर जहां भाजपा नेताओं ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है तो दूसरी ओर पार्टी नेताओं ने भी कई गंभीर आरोप लगाया है। वहीं, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया है।
दरअसल नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने मीडिया से बात करते हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली हार को लेकर बड़ी बात कही है। डॉ महंत ने कहा कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल , हमारे मंत्रियों और मुझसे हुई गलतियां के कारण ही हमारी सरकार गिरी।
बता दें कि विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल अपने ही नेताओं के निशाने पर आ गए हैं। हाल ही में निष्कासित कांग्रेस नेता सुरेंद्र वैष्णव ने भूपेश बघेल पर सत्ता में रहते हुए पार्टी के नेताओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद से उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया है। वहीं, अरुण सिसोदिया ने भूपेश पर कांग्रेस पार्टी के पैसों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी।
IB

















