जांजगीर चाम्पा जिले का लॉक डाउन एक नजर में , ध्यान से पढ़े कही धोखा ना खा जाय ,,
जांजगीर चाम्पा , 25-09-2020 3:55:37 AM
जांजगीर चाम्पा 24 सितम्बर 2020 - 25सितम्बर से जांजगीर चाम्पा में होने जा रही लॉक डाउन पहले की अपेक्षा में काफी सख्त होगी।
01 - कलेक्ट्रेट से जारी आदेश के मुताबिक कंटेनमेंट क्षेत्र से बाहर जाने एवं आने की अनुमति सिर्फ स्वास्थ्यगत आपातकालीन स्थिति में ही होगी।
02 - जिले के एवं बाहर से आ रहे व्यक्तियों के लिये अन्तर्जिला आवागमन हेतु ई-पास अनिवार्य होगा।
03 - मेडिकल दुकान प्रातः 09.00 बजे से सायं 06.00 बजे तक-संचालित की जा सकेगी अस्पताल परिसर में स्थित मेडिकल दुकानें 24 घंटे संचालित की जा सकेंगी।
04 - बैंक द्वारा संचालित एटीएम में पर्याप्त मात्रा में मुद्रा की उपलब्धता बैंक प्रबंधन द्वारा सुनिश्चित की जावेगी एटीएम में कैश जमा करने हेतु प्रयुक्त वाहन को आवागमन की अनुमाति रहेगी।
05 - पेट्रोल पंप संचालकों द्वारा केवल शासकीय वाहनों व शासकीय कार्य में प्रयुक्त वाहन, मेडिकल इमरजेन्सी से संबंधित निजी वाहन, एंबुलेंस, एलपीजी परिवहन में युक्त वाहन, को ही पेट्रोल प्रदान किया जाएगा। अन्य वाहनों को पीओएल प्रदान करना प्रतिबंधित रहेगा।

















