छत्तीसगढ़ - होली में बकरा खाने की चाह में गई युवक की जान , बकरा भी हुआ गायब , पुलिस जाँच में जुटी
धमतरी , 25-03-2024 3:41:11 AM
धमतरी 24 मार्च 2024 - होली पर्व को लेकर लोगो मे काफी उत्साह रहता है रंगों के इस त्यौहार को लेकर लोग खूब इंज्वॉय करते है। कुछ लोग मटन चिकन का भी शौक रखते है. इस बीच बकरे की शौक रखने वाले एक युवक को अपनी जान गवानी पड़ी। दरअसल बकरा लेकर बाईक से वापस लौट रहे दो युवक ओवर ब्रिज से नीचे गिर गए। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ है। मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र के संबलपुर ओवर ब्रिज का है।
परिजनों ने बताया कि बीती रात बाईक सवार दो युवक स्कूटी में सवार होकर बकरे लाने के लिए कुरुद गए हुए थे. इसी दौरान वापस लौटते वक्त सम्बलपुर ओवर ब्रिज के दौरान उनकी स्कूटी अनबैलेंस हो गई. और दोनों युवक ओवर ब्रिज से नीचे गिर गए. सिर में चोट लगने की वजह से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है।
मृतक का नाम पवन कुमार है जो हलवाई का काम करता है. मामले की जानकारी लगते ही अर्जुनी पुलिस जाँच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि घटना स्थल से बकरा गायब हो गया है।

















