सक्ती का ब्लेकमेलर गिरफ्तार , ब्लैकमेल कर नाबालिग के साथ लगातार कर रहा था दुष्कर्म ,,
जांजगीर चाम्पा , 23-09-2020 11:40:39 PM
सक्ती 23 सितम्बर 2020 - एस डी ओ पी कार्यालय सक्ती से मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थिया ने सक्ती थाना आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके गांव का आरोपी तरूण साहू जो पीड़िता के घर आता - जाता था तथा मोबाईल से बातचीत होता था । जब एक दिन प्रार्थिया अपने घर पर अकेली थी तो आरोपी तरूण साहू इसके घर आकर शादी करूंगा कहकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार किया तथा प्रार्थिया एवं अपना अश्लील फोटो खींचकर अपने पास रख लिया तथा फोटो को वायरल करूंगा कह कर कई बार प्रार्थिया के साथ शारीरिक संबंध बनाया।
08 दिन पूर्व पुनः आरोपी तरूण साहू फोटो को वायरल करने की धमकी देकर प्रार्थिया को बुलाया और प्रार्थिया द्वारा नहीं आउंगी बोलने पर अश्लील फोटो को प्रार्थिया के बहन के व्हाट्सअप नम्बर में तरूण साहू अपने मोबाईल नम्बर से वायरल कर दिया।
प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 334/2020 धारा 376 भादवि , 6,13 पॉस्को एक्ट , 6 ( ख ) आई.टी. एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर द्वारा दिये गये निर्देश पर अति . पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह तथा अनु अधिकारी सक्ती शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन में विवेचना कार्यवाही दौरान आरोपी तरूण साहू को दिनांक 23 सितम्बर 2020 के 16:40 बजे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
मामले में निरीक्षक मनीष सिंह परिहार थाना प्रभारी सक्ती एवं उप निरी पुष्पराज साहू , सउनि दिलीप सिंह , म.प्र.आर. बिन्दुमति राज , आर..राजेश साहू , अविनाश देवांगन , प्रेमनारायण राठौर , महेन्द्र राठौर , म.न.आर. आफसा परवीन की सराहनीय भूमिका रही ।

















