पामगढ़ में बुधवार को फिर मिले इतने नए संक्रमित , पामगढ़ में कुल संक्रमितों की अब संख्या हुई ,,
जांजगीर चाम्पा , 23-09-2020 11:01:20 PM
पामगढ़ 23 सितम्बर 2020 - प्रदेश के साथ जांजगीर चाम्पा जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ते ही जा रहा है।
पामगढ़ में कुल 51 लोगो का कोरोना सेम्पल लिया गया था जिसमे से 14 पॉजिटिव मरीजो की पुष्टि पहले हो चुकी है। आज मिली रिपोर्ट में पामगढ़ मुख्यालय वार्ड क्रमांक 09 में 06 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।
अब तक पामगढ़ के वार्ड क्रमांक 01, 06, 07, 09 10, 13, 16, 18, 20 वार्ड में कोरोना संक्रमितो की पहचान की जा चुकी है।
कोरोना का संक्रमण पामगढ़ के कुल 20 वार्डो में से 08 वार्ड में पहुँच चुका है कोरोना और अब तक पामगढ़ ब्लॉक में 05 लोगो की कोरोना से मौत हो चुकी हैं।
पामगढ़ से किशोरी कश्यप की रिपोर्ट -

















