छत्तीसगढ़ - तेज रफ्तार पिकअप ने बाईक सवार दंपति को मारी टक्कर , हादसे में दोनो की मौके पर ही मौत
कोरबा , 17-03-2024 4:49:32 AM
कोरबा 16 मार्च 2024 - इस वक्त कोरबा जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा भीषण सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गयी। घटना पाली थाना क्षेत्र के चैतमा के कपोट गांव के पास की है।
जानकारी के मुताबिक दोपहर को नेशनल हाईवे-130 पर तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी। घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है पिकअप क्रमांक CG 12 BD 8231 काफी रफ्तार में थी। इसी दौरान सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। बता दें कि 15 दिन के भीतर NH-130 पर ये पांचवी मौत है। लगातार दुर्घटना की वजह से लोगों में काफी नाराजगी है।

















