जांजगीर चाम्पा जिले में लॉक डाउन से पहले ही प्रसासन हुआ मुस्तैद , दो मुनाफाखोरों पर किया ,,
जांजगीर चाम्पा , 23-09-2020 1:16:35 AM
जांजगीर चांपा 22 सितंबर 2020 - मुनाफाखोर ब्यावसाइयों के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस कड़ी में आज जांजगीर नगरीय क्षेत्रान्तर्गत नायब तहसीलदार, विधिक मापविज्ञान निरीक्षक, खाद्य निरीक्षक, सीएमओ के दल द्वारा आज 02 दुकानों पर वस्तुओं की अनियमित बिक्री पर 5-5 हजार का जुर्माना कर कार्यवाही की गई।
इन मुनाफाखोर ब्यावसाइयों द्वारा मुख्यतः कोल्ड्रिंक, एप्पी फिज़, राशन सामग्री, गुड़ाखू आदि को अधिकतम खुदरा कीमत (एमआरपी) से अधिक मूल्य पर बेचा जा रहा था।
इसी तरह चाम्पा में भी कन्टेन्टमेंट जोन का उलंघन कर ब्यवसाय करने वाले तीन दुकानों को सील करने की कार्यवाही की गई है।
लगातार हो रही प्रशासनिक कार्यवाही को लेकर मुनाफाखोरों और कालाबाजारीयो में हड़कंप का माहौल है।

















