छत्तीसगढ़ - तेज रफ्तार बाईक अनियंत्रित होकर पुल से गिरी , हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत
धमतरी , 14-03-2024 3:23:01 AM
धमतरी 13 मार्च 2024 - धमतरी में हुए भीषण सड़क हादसे में बाईक सवार तीन युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, बताया जा रहा है कि युवकों की बाईक पुल से टकरा गई जिसके बाद तीनों युवक नहर में जा गिरे जिससे तीनों की मौत हो गई। घटना सिहावा थाना क्षेत्र के सांकरा से भोथली मार्ग के बीच नहर में बने पुल के पास की है।
मामले की सूचना मिलते ही सिहावा थाना प्रभारी सहित टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है, फिरहाल बाइक सवार मृतक युवकों के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है पुलिस मृतकों की पतासाजी में जुट गई है।

















