चाम्पा के तीन दुकानों पर गिरी प्रसासन की गाज , तीनो दुकान किये गए सील ,,
जांजगीर चाम्पा , 23-09-2020 12:08:45 AM
जांजगीर चाम्पा 22 सितंबर 2020 - कोविड 19 के बढ़ते कहर को देखते हुये कोविड पाज़िटिव मिलने पर जिला मजिस्ट्रेट के निर्देशानुसार कंटेनमेंट घोषित करने का सख्त आदेश जारी है वहीं चांपा नगर के वार्ड नंबर 21 में कोराना पाज़िटिव मिलने पर पुरे वार्ड को कंटेनमेंट घोषित किया गया था।
और दुकानें बंद रखने का हिदायत दी गई थी लेकिन कुछ ब्यापारी महज चन्द रुपयों की लालच में अपना दुकान खोल रखे थे जिसकी जानकारी होने पर चांपा के नव पदस्थ एसडीएम डॉ सुभाष सिंह राज ने राजस्व विभाग नगर पालिका व पुलिस की टीम गठित कर दुकानें सील करने की सख्त आदेश दिया।
जिसमें वार्ड क्रमांक 21 के केशरवानी हार्ड वेयर , ओम सीटी में श्री राम मोबाइल सर्विस और बरपाली चौक में अधिक भीड़ भाड़ लगाकर सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने पर गुप्ता नास्ता सेंटर को सील करने की कार्यवाही वैधानिक की गई।
कार्यवाही मे राजस्व विभाग के नायब तहसीलदार जयंती देवांगन , प्रियंका चंद्रा , आर आई वर्षा गोस्वामी एवं नगर पालिका पुलिस विभाग मौजूद रहे।

















