छत्तीसगढ़ - तीन दिन से लापता युवती की नहर में लाश मिलने से मची सनसनी , पुलिस जाँचमें जुटी
कोरबा , 13-03-2024 4:20:46 AM
कोरबा 12 मार्च 2023 - जमनीपाली क्षेत्र में एक युवती का शव नहर में मिला है। युवती का शव मिलने की सूचना पर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठे हो गए। इस बीच मृतका की पहचान उसके भाई अमित जायसवाल ने की। शव बरामद होने के बाद पुलिस ने पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी के मुताबिक दर्री बस्ती निवासी ममता जायसवाल दो दिन पहले रविवार 10 मार्च को नहाने के लिए पास के नहर में गई थी। जहां वह नहाने के दौरान अचानक लापता हो गई थी। ममता के लापता होने के बाद स्थानीय स्तर पर उसकी तलाश की जा रही थी। नागरिकों के साथ-साथ पुलिस और गोताखोर ममता की खोजबीन में लगे हुए थे। घटना के तीसरे दिन नहर के एक स्थान पर उसे मृत स्थिति में पाया गया।

















