जांजगीर चाम्पा का दुष्कर्मी चढ़ा पुलिस के हत्थे , शादी का झांसा दे कर रहा था दुष्कर्म ,,
जांजगीर चाम्पा , 22-09-2020 8:45:45 PM
जांजगीर चाम्पा 22 सितम्बर 2020 - पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक थाना नवागढ मे पीडिता ( नाबालिक ) की रिपोर्ट पर कि , आरोपी दिनेश साहू पिता तिहारू साहू उम्र 20 साल द्वारा पीडिता को वर्ष 2016 से शादी करूगा बोलकर कई बार शारीरिक संबध बनाया गया जिससे पीडिता गर्भवती हो गयी एवं पीडिता का बच्चा होने पर आरोपी द्वारा शादी करने से इंकार कर दिया पीडिता की रिपोर्ट पर थाना नवागढ़ मे अपराध क्रमांक 263/20 धारा 376 भादवि 4,6 पास्को एक्ट दिनांक 21/9/20 को दर्ज किया गया।
प्रकरण नाबालिक बालिका से संबधित होने से प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर के एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह के द्वारा प्रकरण मे तत्काल कार्यवाही के दिशा निर्देश पर , एसडीओपी जांजगीर जितेंद्र चंद्राकर के कुशल मार्गदर्शन मे ततकाल दिनांक 21/9/2020 को आरोपी दिनेश साहू पिता तिहारू साहू उम्र 20 साल को दबिस देकर पकडा गया आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराया गया , आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को दिनांक 21/9/2020 को गिरफ्तार किया गया और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में प्रशिक्षु डी एस पी परमेश्वर तिलकवार थाना प्रभारी नवागढ , के नेतृत्व मे निरीक्षक विवेक पाण्डेय , उप निरी योगेश पटेल , म प्र . आर एनुका तिर्की , आर भागवत श्रीवास , मोहन साहू , म.आर श्वेता यादव का योगदान सराहनीय रहा।

















