छत्तीसगढ़ - सट्टा खेलवाने वालो के साथ अब सट्टा खेलने वालों पर भी पुलिस की नजर , सट्टा खेलते अंकित अग्रवाल हुआ गिरफ्तार
कोरबा , 12-03-2024 6:55:30 AM
कोरबा 12 मार्च 2024 - पुलिस ने आनलाइन सट्टा खेलने वाले शहर के एक बड़े पेंट कारोबारी के पुत्र को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। दरअसल काफी दिनों से इस आरोपी पर पुलिस की नजर थी और सोमवार को मौका मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
साइबर से की निशानदेही पर CSEB चौकी पुलिस की टीम सक्रिय हुई और ट्रांसपोर्ट नगर में संचालित दादूराम हार्डवेयर दुकान के सामने घेराबंदी की। इस दौरान एक पेंट कारोबारी के पुत्र संकेत अग्रवाल 30 वर्ष निवासी पाटीदार भवन के पीछे को आनलाइन सट्टे में दांव लगाते हुए पकड़ा गया। पुलिस ने पूछताछ की, तो उसने सट्टा खेलने का अपराध स्वीकार किया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के एनड्रायड मोबाइल की जांच किए जाने पर लाइव बुकी नामक आनलाइन सट्टा आइडी बनाकर रूपये का दावा लगाकर सट्टा खेलने के साक्ष्य मिले हैं। पुलिस ने संकेत अग्रवाल का मोबाइल जब्त कर उसके खिलाफ जुआ - सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

















