छत्तीसगढ़ - पिकअप की चपेट में आकर 06 साल के बच्ची की मौत , परिजनों ने किया चक्काजाम
कोरबा , 09-03-2024 1:15:49 AM
कोरबा 08 मार्च 2024 - कोरबा जिला में सड़क पार कर रही एक 6 साल की मासूम बच्ची को पिकअप के चालक ने कुचल दिया। दुर्घटना में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद नाराज परिजन और स्थानीय ग्रामीण बच्ची की लाश के साथ सड़क पर चक्काजाम कर दिया। घटना की जानकारी के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। काफी समझाईश और 25 हजार रूपये मुआवजा के बाद ग्रामीणों को सड़क से हटाया गया। घटना कटघोरा थानांतर्गत ग्राम बिंझरा का है।
बताया जा रहा है कि ग्राम बिंझरा में अशोक कुमार मिर्रे का परिवार निवास करता है। आज दोपहर उसकी 6 साल की बेटी मोनिका मिर्रे घर के पास ही सड़क पार कर ग्रामीण के घर जा रही थी। इसी दौरान दूसरी तरफ से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने मासूम बच्ची को चपेट में लेकर कुचल दिया। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी।
दुर्घटना के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से सीधे जटगा पुलिस चैकी जाकर वाहन के साथ खुद को पुलिस के सुपुर्द कर दिया।उधर बच्ची की मौत से नाराज परिजन और ग्रामीण शव के साथ बीच सड़क पर ही चक्काजाम कर बैठ गये। ग्रामीणों के चक्काजाम से कटघोरा से पेंड्रा रोड मुख्य मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया।

















