छत्तीसगढ़ - ज्योत्सना के लिए आसान नही होगा कोरबा का डगर , क्षेत्र और लोगो से दूरी पड़ सकती है भारी
कोरबा , 08-03-2024 11:32:00 PM
कोरबा 08 मार्च 2024 - छत्तीसगढ़ की हाई प्रोफाइल सीट कोरबा से कांग्रेस एक बार फिर मौजूदा सांसद ज्योत्सना महंत को चुनावी रण में उतारने की तैयारी कर रही है। बीजेपी कैंडिडेट सरोज पाण्डे को टक्कर देने के लिए ज्योत्सना महंत का नाम लगभग फाइनल बताया जा रहा है। ऐसे में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टी के प्रत्याशी बाहरी होंगे।
वहीं पिछले 5 सालों में क्षेत्र की जनता से दूरी के साथ ही सांसद ज्योत्सना महंत के हिस्से में कोई खास उपलब्धि नही रही है। ऐसे में ज्योत्सना महंत को दोबारा प्रत्याशी बनाये जाने पर बीजेपी की तेज तर्रार महिला नेत्री और राज्य सभा सांसद सरोज पांडेय भारी पड़ सकती है।
छत्तीसगढ़ की 11 सीटों की बात करे तो कोरबा और बस्तर की सीट पर कांग्रेस का कब्जा है। ऐसे में कांग्रेस के पास जहां इन दो सीटों को बचाते हुए अपनी बढ़त बनाना एक बड़ी चुनौती होगी क्योंकि मौजूदा सांसद ज्योत्सना महंत का पिछले पांच साल के कार्यकाल में कोई खास उपलब्धि नही रही।
पांच साल में ज्योत्सना महंत महत विशेष अवसरों पर ही लोकसभा क्षेत्र कोरबा और कोरिया जिला में दौरे पर नजर आयी। इसके बाद उनका अधिकांश समय रायपुर में ही कटा। ऐसे में ज्योत्सना महंत को दोबारा टिकट मिलने पर इसका बड़ा नुकसान होने की संभावना पहले से ही जतायी जा रही है।
ऐसे में यदि ज्योत्सना महंत का नाम कांग्रेस हाई कमान फाइनल करती है, तो सरोज पांडये की तरह ही ज्योत्सना महंत को भी इस बार बाहरी होने का मुद्दा बुरी तरह से झेलना पड़ेगा। इसके साथ ही पिछले पांच सालों से क्षेत्र की जनता सेे दूरी बनाये रखना ज्योत्सना महंत के लिए भारी पड़ सकता है।

















