सक्ती - अमन ने खेत मे फाँसी लगाकर की खुदकुशी , पुलिस शव पंचनामा कर जाँच में जुटी
सक्ती , 05-03-2024 4:06:28 AM
सक्ती 04 मार्च 2024 - इस वक्त सक्ती जिले के फगुरम चौकी क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा खेत मे एक युवक ने फाँसी लगा कर खुदकुशी कर ली है मृतक का नाम अमन रात्रे बताया जा रहा है। घटना फगुरम चौकी के बोड़ासागर की है। फिलहाल खुदकुशी का कारण अज्ञात है और इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।
सूचना के बाद मौके पर पँहुची पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है फगुरम चौकी प्रभारी ने बताया कि मामले में मर्ग कायम किया है युवक अमन रात्रे ने खुदकुशी क्यों की है, यह अभी पता नहीं चला है. परिजन के बयान के बाद वजह का पता चल सकेगा।


















