छत्तीसगढ़ - थाने में पुलिसकर्मियों पर हमला , TI , ASI सहित दर्जनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल , सभी का ईलाज जारी
धमतरी , 01-03-2024 9:04:53 PM
धमतरी 01 मार्च 2024 - धमतरी जिले के अन्तिम छोर पर वनांचल इलाके के बोराई थाना में उस वक्त अफरा, तफरी मच गई जब थाना प्रभारी सहित आधा दर्जन पुलिस जवानों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया, मधुमक्खियों के हमले से टीआई सहित कई जवान घायल हो गए जिन्हें बोराई PHC में ले जाया गया जहां सभी को वैक्सीन के बाद टेबलेट दिया गया, वहीं अब सभी की स्तिथि पहले से बेहतर बताई जा रही है।
घटना बुधवार दोपहर की बताई जा रही है जहां थाना प्रभारी प्रमोद अमलतास सहित स्टॉफ थाना परिसर में काम कर रहे थे इसी दौरान थाने के पीछे बरगद और इमली पेंड़ में मौजूद मधुमक्खीयों के छत्ते को बाज ने चोंच मार दिया, जिससे मधुमक्खी अपने छत्ते को छोड़कर इधर, उधर उड़ने लगे और थाना में मौजूद पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते उससे पहले ही मधुमक्खियों ने थाना प्रभारी , ASI और हेड कांस्टेबल सहित आधा दर्जन जवानों पर हमला कर घायल कर दिया।
इस दौरान जवानों ने भागकर खुद को मधुमक्खियों से बचाने की कोशिश की लेकिन फिर भी मधुमक्खियों ने उन्हें भी काट लिया जिससे जवान घायल हो गए जिन्हें बोराई अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उपचार के बाद सभी लोग थाना वापस पहुंचे। जानकारी के मुताबिक कुछ जवानों में मधुमक्खी के काटने का असर अभी है, हालांकि सभी पुलिसकर्मी सुरक्षित बताए जा रहे है।

















