छत्तीसगढ़ - ट्रेन से उतरा और पटरी पर जा कर लेट गया , कटकर हुई मौत , GRP जाँच में जुटी
कोरबा , 01-03-2024 7:17:36 AM
कोरबा 01 मार्च 2024 - कोरबा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर युवक ने छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के पहिए के नीचे कटकर जान दे दी। घटना के बाद यात्री ट्रेन को कुछ देर के लिए रोक दिया गया। इसकी सूचना स्टेशन मास्टर और RPF को दी गई।
जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 12:05 बजे कोरबा रेलवे स्टेशन से निकल ही रही थी, तभी एक यात्री ने युवक को ट्रेन से उतरते देखा। हालांकि उसे ये अंदाजा नहीं था कि युवक खुदकुशी करने की मंशा से ट्रेन से उतर रहा है। देखते ही देखते युवक पहिये के नीचे चला गया। जिसके बाद ट्रेन के पहिये से कटकर युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
इसके बाद ट्रेन को रोका गया। स्टेशन मास्टर को सूचना दी गई। मौके पर RPF भी पहुंची। शव को पटरी से हटाकर ट्रेन को रवाना किया गया। मृतक की जेब से आई कार्ड मिला है, जिसमें बलौदाबाजार निवासी बिश्राम वर्मा लिखा हुआ है। उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है।

















