छत्तीसगढ़ - नौकर ने खेला खूनी खेल , खेत मे मालिक को उतारा मौत के घाट , पुलिस जाँच में जुटी
धमतरी , 29-02-2024 10:54:59 PM
धमतरी 29 फरवरी 2024 - मामूली बात पर गुस्साए नौकर ने मालिक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी वारदात के बाद फरार आरोपी युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर उनके पास से घटना में प्रयुक्त चाकू और अन्य सामान भी जप्त कर लिया है। मामला धमतरी जिले केरेगांव थाना इलाके के फूडहर धाप गांव की बताई जा रही है।
जहां बीते रात तकरीबन 8 बजे खेत में धान की फसल की रखवाली कर रहे नौकर तेजेश्वर महार को मालिक राम सम्मुख नेताम खाना खाने के लिए बुलाने पहुंचा था, इस दौरान देखा कि तेजेश्वर शराब के नशे में धुत है। यह देख कर मृतक आरोपी को समझाने लगा कि इतना शराब क्यों पीते हो दिन भर कुछ काम नहीं करते हो कह कर कुर्सी में बैठकर पानी पीने लगा इसी दौरान गुस्साए नौकर तेजेश्वर महार ने सब्जी काटने वाले लोहे के चाकू से राम सम्मुख नेताम के सीने में हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

















