सक्ती शहर में खुल गया एयरकूल्ड 'कांति बार' , अब बिना किसी डर के छलका सकते है जाम
सक्ती , 29-02-2024 8:44:43 PM
सक्ती 29 फरवरी 2024 - आबकारी विभाग और सिंधी भाई ने मिल कर सक्ती में "कांति बार" का शुभारंभ किया है हालांकि यह बार पिछले 05 सालों से बुधवारी बाजार के सरकारी देशी/अंग्रेजी शराब दुकान के आहाते में संचालित है लेकिन लोग इस डर से इस बार मे नही जाते थे कि कंही पुलिस या आबकारी विभाग छापा ना मार दे लेकिन अब यह गलतफहमी दूर हो गई है। जानकारी के मुताबिक यह "कांति बार" पूरी तरह गैर लाइसेंसी है जँहा आप बिना किसी डर या भय के आराम के साथ जाम छलका सकते है और आपको पकड़ने वाला कोई नही है।
गैर लाइसेंसी शब्द और बेफिक्र होकर पीने की बात पढ़ कर आप आश्चर्य में पड़ गए होंगे कि यह कैसे हो सकता है और यह सोच रहे होंगे कि कोई भला गैर लाइसेंसी (अवैध) बार में बिना डर के जाम कैसे छलका सकता है तो हम बता दे कि सक्ती का यह "कांति बार" आबकारी विभाग के संरक्षण में चल रहा है और यँहा से हर महीने मोटी रकम आबकारी विभाग को जाता है जिसकी वजह से कार्यवाही नही होती है।
और ज्यादा जानकारी के लिए बता दे कि यह "कांति बार" सरकारी किराए वाली जगह पर संचालित है जिसका किराया तो छत्तीसगढ़ सरकार देती है लेकिन इसका उपयोग आबकारी विभाग और सिंधी भाई कर रहे है। तो जब तक सरकार ना जागे तब तक आप "कांति बार" में जमकर जाम छलकाते रहे।
To Be Continued…


















