आपकी दुआओ और आशीर्वाद से मैं और मेरा परिवार कोरोना से मुक्त है - श्याम सुंदर अग्रवाल ,,
जांजगीर चाम्पा , 21-09-2020 3:47:50 AM
सक्ती 21 सितम्बर 2020 - नियति का खेल देखिए और अपना प्यार और आशीर्वाद देखिए की आज मैं और मेरा परिवार कोरोना से जंग जीत कर आपकी सेवा में फिर से एक बार उसी उत्साह के साथ एक बार फिर खड़ा है।
मैं बता दु की मेरा और मेरे बेटे और पत्नी की रिपोर्ट कोरोना पोजेटीव आई थी जिसके बाद हमने जनता की हितों को ध्यान में रखते हुए परिवार सहित खुद को राजधानी रायपुर के शाशन द्वारा निर्धारित एक निजी हॉटल में आईसोलेसन में चले गए लेकिन मेरी पत्नी नेहा अग्रवाल जो की वार्ड क्रमांक 14 की पार्षद है उसकी तबियत ज्यादा खराब होने के चलते उसे राम कृष्ण हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
आज मैं और मेरा परिवार कोरोना मुक्त है लेकिन एतिहातन हम सभी शासन के निर्देशानुसार होम कोरेन्टीन में है।
मै श्याम सुंदर अग्रवाल आपको आश्वत करता हु की मैं और मेरा परिवार कोरोना मुक्त है लेकिन शासन की गाईड लाईन के मुताबिक मैं और मेरा परिवार कुछ दिनों तक आपसे रु ब रु नही हो पाएंगे अतः आप मेरे पर्सनल मोबाईल नंबर पर समस्या बता सकते है।
आपकी हर समस्या का निराकरण एक घण्टे के भीतर किया जाएगा ।
मेरी आपसे अपील है की जब तक जरूरत ना हो घरो से बाहर ना निकले हमे कोरोना को हराना है ।


















