छत्तीसगढ़ - अविश्वास प्रस्ताव में गई अध्यक्ष नीलम देवांगन की कुर्शी , विपक्षी दल में जश्न का माहौल
कोरबा , 29-02-2024 12:25:47 AM
कोरबा 28 फरवरी 2024 - इस वक्त कोरबा जिले के छुरी नगर पंचायत से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा अविश्वास प्रस्ताव में कांग्रेस समर्थित नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम देवांगन की कुर्शी चली गई है।
अध्यक्ष की कुर्शी जाने के बाद अब भाजपा समर्थित किसी पार्षद का अध्यक्ष बनने का रास्ता साफ़ हो गया है। बता दे कि 15 वार्डो वाले छुरी नगर पंचायत में अध्यक्ष नीलम देवांगन के खिलाफ पार्षदों ने लिखित में अविश्वास प्रस्ताव लाये जाने की सुचना पिछले दिनों सौपी थी जिसके बाद अविश्वास प्रस्ताव पर आज अपर कलेक्टर दिनेश कुमार नाथ की उपस्थिति में मतदान कराया गया।
जिसमे पांच के मुकाबले दस मतों से अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया। और अध्यक्ष नीलम देवांगन की कुर्शी चली गई। अविश्वास प्रस्ताव पारित होने से विपक्षी दल के पार्षदों में जश्न का माहौल है।

















