छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर - माँ और बेटी की बेरहमी से हत्या , लाश की बदबू ना फैले इसलिए किया यह काम
कबीरधाम , 2024-02-25 23:21:29
कवर्धा 25 फरवरी 2024 - कबीरधाम जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई है। दरअसल जिले में रविवार को एक मकान में मां और बेटी की निर्मम हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और रायपुर से फारेंसिक की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। मृतकों में बेटी का नाम वसुंधरा वैष्णव (38) और मां का नाम पार्वती वैष्णव (60) बताया जा रहा है।
शवों को दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। घटना की जानकारी किसी को न लगे इसे लेकर आरोपी ने सैकड़ों की संख्या में डामर गोली (फिनाईल) को शवों के ऊपर में रख दिया था। जिससे बदबू न फैले और लोगों को इस मामले की जानकारी न लग सके, लेकिन समय के साथ ही शवों से बदबू आने लगी। जिसके बाद आसपास के लोगों ने देखा की घर के मेन गेट पर ताला लगा हुआ है।
वहीं मुख्य दरवाजे में खून का बहाव जमा हुआ नजर आया। इसके बाद लोगों को अनहोनी घटना घटित होने की आशंका हुई और घटना की जानकारी तत्काल ही कवर्धा थाना में दी गई। इसके बाद पुलिस की टीम पहुंची और ताला तोड़कर मां-बेटी का शव बाहर निकाला। पुलिस की ओर से घटना क्रम के एक-एक पहलुओं को बारिकी से जांचा जा रहा है। साथ ही आसपास के CCTV फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।