छत्तीसगढ़ के छोटे से गांव में रची गई कत्ल की ऐसी शाजिश की पुलिस भी हो गई हैरान
दंतेवाडा , 20-02-2024 6:01:30 AM


दंतेवाड़ा 20 फरवरी 2024 - दंतेवाड़ा में सुबह जिस युवक का शव मिला था, उसकी हत्या आपसी रंजिश से होने की आशंका है। पुलिस की तहकीकात में ये जानकारी आयी है कि मृतक के घर पर विवाद चल रहा था। हालांकि पुलिस अभी इस मामले में आगे की जांच कर रही है।
दरअसल सोमवार सुबह 9 बजे दंतेवाड़ा जिले के मालेवाही घोटिया मोड़ के पास एक युवक का शव मिला था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर ग्रामीणों से पहचान करायी तो शव की पहचान चैनू कश्यप पिता जोगी कश्यप उम्र 25 वर्ष निवासी बुढ़दुम ताड़ेलवाया पारा थाना बारसूर के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक चैनू कश्यप की हत्या के बाद हत्यारों ने उसके शव के पास माओवादी पर्चा फेंक दिया था, ताकि वारदात को नक्सली घटना की तरफ मोड़ा जा सके।
पुलिस की प्रारंभिक जानकारी में ये बातें सामने आयी है कि मृतक द्वारा अपने ही छोटे भाई जलकू कश्यप का हत्या करने का संदेह था l जिससे परिवार में आपसी विवाद व मतभेद थे, लिहाजा प्रथम दृष्टया में मामला आपसी रंजिश का प्रतीत होता है l हालांकि थाना मालेवाही द्वारा मर्ग कायम कर सभी दृष्टिकोण से जांच की जा रही है l