सक्ती में कोरोना शुरू से अब तक , पढ़े स्वास्थ्य विभाग से वार्ड वार मिली जानकारी ,,
जांजगीर चाम्पा , 19-09-2020 7:20:31 PM
सक्ती 19 सितम्बर 2020 - प्रदेश में जिस तेजी से कोरोना पैर पसार रहा वो काफी चिंता का विषय है , शासन और प्रसासन दोनों ही कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर रोक लगाने के लिए हर संभव प्रयाश कर रहे है लेकिन लोगो की लापरवाही के चलते कोरोना आम और खास दोनों को ही चपेट में लेते जा रहा है प्रदेश में कोरोना का कहर चरम पर है वही कोरोना के कहर से जांजगीर चाम्पा जिले का सक्ती शहर भी अछूता नही है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 18 सितम्बर रात 08 बजे की स्थिति में कोरोना का आंकड़ा कुछ इस तरह है।
वार्ड क्रमांक 01 से निल
वार्ड क्रमांक 02 से निल
वार्ड क्रमांक 03 से 07
वार्ड क्रमांक 04 से 04
वार्ड क्रमांक 05 से 23
वार्ड क्रमांक 06 से 44
वार्ड क्रमांक 07 से 18
वार्ड क्रमांक 08 से 02
वार्ड क्रमांक 09 से 18
वार्ड क्रमांक 10 से 01
वार्ड क्रमांक 11 से 05
वार्ड क्रमांक 12 से निल
वार्ड क्रमांक 13 से 04
वार्ड क्रमांक 14 से 07
वार्ड क्रमांक 15 से 02
वार्ड क्रमांक 16 से 11
वार्ड क्रमांक 17 से 02
वार्ड क्रमांक 18 से 01
अन्य जगहों से 22
इनमे से कई संक्रमित स्वास्थ्य होकर घर लौट चुके है तो कुछ का ईलाज अब भी जारी है।

















