सक्ती TI विवेक शर्मा की नजर से अब तक कैसे बचा है हटरी चौक यह सटोरिया , आखिर कब होगी इस पर कार्यवाही
सक्ती , 17-02-2024 12:08:51 AM
सक्ती 16 फरवरी 2024 - सक्ती में जब से नगर कोतवाल की जिम्मेदारी विवेक शर्मा ने संभाली है तब से सटोरियों की शामत आ गई है। ये निरीक्षक विवेक शर्मा की ही दहशत है कि आज सक्ती के वार्ड क्रमांक 18 , 13 , 01 , 04 में सट्टे के कारोबार का पूरी तरह से सफाया हो गया है। लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि नगर कोतवाल विवेक शर्मा की तेज नजर से अब तक सक्ती शहर का एक सटोरिया कैसे बचा हुआ है।
हम बात कर रहे है सक्ती के हटरी चौक की जिसे अब परशुराम चौक के नाम से भी जाना जाता है और इसी चौक के एक होटल में कल्याण , राजधानी नाम के अंक सट्टे पर दांव लगवा कर एक रुपये का नब्बे रुपये करने का झांसा देकर गरीबो की खून पसीने की कमाई पर डाका डाला जा रहा है।
इस होटल की बात करे तो यँहा लोग चाय नाश्ता करने कम और सट्टे पर दांव लगाने ज्यादा आते है। सूत्रों की माने तो इस होटल पर प्रतिदिन हजारों रुपये का दांव कल्याण और राजधानी नाम के सट्टे पर लगता है। बताया तो यह भी जा रहा है कि उक्त होटल का संचालक कमीशन पर काम करने के बजाय खुद खाईवाली करता है।
लोगो की माने तो उक्त होटल के संचालक का सक्ती थाने के कुछ लोगो के साथ साठ-गांठ होने के चलते उस पर पुलिसिया कार्यवाही नही होती है।


















