छत्तीसगढ़ - नगर पंचायत अध्यक्ष नीलम अशोक देवांगन के खिलाफ पार्षदों ने लाया अविश्वास प्रस्ताव
कोरबा , 16-02-2024 6:44:35 AM
कोरबा 16 फरवरी 2024 - कलेक्टर अजीत वसंत ने अपर कलेक्टर दिनेश कुमार नाग को नगर पंचायत छुरी कला की अध्यक्ष श्रीमती नीलम अशोक देवांगन के विरूद्ध लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के लिए आयोजित सम्मिलन की अध्यक्षता करने हेतु पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया है।
अपर कलेक्टर दिनेश नाग पीठासीन अधिकारी के रूप में सम्मिलन की अध्यक्षता करते हुए विधिवत् सम्पूर्ण कार्यवाही संपन्न करेंगे। अविश्वास प्रस्ताव सम्मिलन 28 फरवरी को दोपहर 12 बजे कार्यालय मुख्य नगर पंचायत छुरी कला के सभाकक्ष में आयोजित की गई है।

















