छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने बदला इस कॉलेज का नाम , अब इस नए नाम से जाना जाएगा कॉलेज
दंतेवाडा , 15-02-2024 1:25:49 AM


दंतेवाड़ा 14 फरवरी 2024 - दंतेवाड़ा जिले में स्थित शासकीय नवीन महाविद्यालय कटेकल्याण का नाम बदल गया है। अबसे इस कॉलेज को ‘‘हिड़मा मांझी शासकीय महाविद्यालय कटेकल्याण‘‘ ( “Hidma Manjhi Government College Katekalyan” ) के नाम से जाना जाएगा।
कार्यालय कलेक्टर द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर के आदेश के तहत शासकीय नवीन महाविद्यालय कटेकल्याण जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा का नवीन नामकरण किया गया है अब से उक्त महाविद्यालय ‘‘हिड़मा मांझी शासकीय महाविद्यालय कटेकल्याण‘‘ कहलाया जाएगा।