छत्तीसगढ़ - अग्रसेन पब्लिक स्कूल की क्रूर शिक्षिका , गुस्से में आकर 05वी के छात्र को दी ऐसी सजा की,,,
कोरबा , 11-02-2024 2:31:02 AM
कोरबा 10 फरवरी 2024 - कोरबा में एक निजी स्कूल में 5वी क्लास के छात्र के साथ बेरहमी से पिटाई का सनसनी खेज मामला सामने आया है। आरोप है कि शिक्षिका के काॅपी मांगने पर छात्र द्वारा काॅपी नही दिया गया, जिससे गुस्सायी महिला टीचर ने डंडे से मासूम छात्र क्लास रूम में ही बुरी तरह से डंडे से ना केवल पीटा गया बल्कि दूसरे क्लास रूम में ले जाकर दोबारा पीटने के बाद पूरे क्लास टाइम में बैंच पर खड़ा रखा गया।
इस घटना की शिकायत छात्र के परिजनों ने स्कूल की प्रिंसिपल से किया लेकिन प्रिंसिपल ने मामले को हल्के में लेते हुए टाल दिया गया। जिसके बाद अब परिजनों ने जिला शिक्षाधिकारी को मामले की शिकायत की है। स्कूली छात्र के साथ मारपीट का ये मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक पुरानी बस्ती निवासी रामचंद्र श्रीवास का बेटा देव श्रीवास अग्रसेन पब्लिक स्कूल में कक्षा पांचवी का छात्र है। रामचंद्र श्रीवास ने जिला शिक्षा अधिकारी को लिखित शिकायत कर बताया है कि 08 फरवरी को उनका बेटा स्कूल गया था। स्कूल समय में अंग्रेजी की पीरियड में शिक्षिका नाज परवीन क्लास में पढ़ाने पहुंची थी।
क्लास में पढ़ाने के दौरान ही टीचर ने देव श्रीवास से अंग्रेजी की काॅपी देखने के लिए मांगी। लेकिन छात्र टीचर को काॅपी नही दे सका, जिससे नाराज होकर टीचर ने छात्र की डंडे और हाथ से जमकर पिटाई कर दी।

















