जांजगीर चाम्पा जिले में खुद को पुलिस वाला बता कर लूट करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे ,,
जांजगीर चाम्पा , 18-09-2020 9:00:27 PM
जांजगीर चाम्पा 18 सितम्बर 2020 - सक्ती एस डी ओ पी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक खुद को पुलिस वाले बता कर लूटपाट करने वाले दो आरोपी एवं एक अपचारी चालक को 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
मिली जानकारी के मुताबिक 17 सितम्बर 2020 को प्रार्थी सम्मे सिंह नेताम पिता मंगलू नेताम उम्र 51 साल साकिन कोटेतरा थाना जैजैपुर का थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 16 सितम्बर 2020 के रात्री करीबन 08.30 बजे प्रार्थी मोटर सायकल में गांव के जीतराम सिदार के साथ सवार होकर काम से लिमतरा मोहल्ला गये थे लिमतरा मोहल्ला से काम पुरा कर वापस आ रहे थे कि लिमतरा मोहल्ला के आगे राम प्रसाद चन्द्रा जो पिकप में किराना सामान घुम - घूम कर बेचता है।के पिकप को बाईक सवार 03 लडके चेक कर रहे थे उसी समय हम लोग गुजरे और बिजली टावर बड़े गौटिया के टिकरा के पास पहुचे थे कि बाईक जिसको देवानंद उर्फ गब्बर मरावी चला रहा था एक पल्सर मोटरसाइकिल में 03 लडके आये और हम लोगों को रोकवा कर हम लोग पुलिस वाले है और तुम लोगों की तलाशी लेना है कहकर हम लोगों की तलाशी लिये और प्रार्थी सम्मे लाल के जेब में रखें कुल 03 हजार रुपये एवं विवो कंपनी का मोबाईल किमती 12 हजार रू को लूट लिये तथा देवानंद उर्फ गब्बर की जेब से एक नोकिया मोबाईल किमती 1500 सौ जुमला 16500 को लूट लिये और बाईक की चाबी को लूट रहे थे हम लोगो के विरोध करने पर तीनो लडके अपने पल्सर बाईक से भाग गये।
जिस पर थाना जैजैपुर में अपराध क्रमांक 120/2020 धारा 392 , 34. भादवि पंजीबद्ध कर उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर तत्काल पताशाजी विवेचना में लिया गया पुलिस अधीक्षक श्रीमति पारूल माथुर के दिशा र्निदेश , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन एवं SDOP सक्ती शोभराज अग्रवाल के नेतृत्व में निरीक्षक तेज कुमार यादव थाना प्रभारी जैजैपुर , सउनि अमृत भर्गव आरक्षक अमित कुजुर , टकेश्वर कटकवार , अरूण कुमार चन्द्रा , कुज बिहारी चन्द्रा , घनश्याम टण्डन , नारायण भानू , जयराम बिंझवार , जय प्रकाश उरांव , जयनारायण कंवर का टीम गठित कर प्रार्थी के बताये अनुसार हुलिये के संदेही का पताशाजी किया गया।
संदेही सोनू चंद्रा पिता भरत लाल चंद्रा उम्र 18 साल वार्ड क 03 संजय नगर जैजैपुर विधी से संघर्ष रत बालक से पुछताछ किया गया जो दोनो जुर्म स्वीकार कर प्रार्थी प्रार्थी सम्मे सिंह नेताम से 3000 / रू एक विभो कंपनी का मोबाईल किमती 12000 / रू एवं नोकिया मोबाईल किमती 1500 / रू को लूट लुटना बताये आरोपी सोनू चन्द्रा के कब्जे से एक नोकिया TA 1010 किपैड मोबाईल एवं 1000 / रू तथा विधी से संघर्ष रत बालक से 1000 / रू को बरामद किया गया है शेष रकम 1000 / रू एवं विवो कंपनी का मोबाईल फरार अरोपी लालू के पास होना बताये है । तथा आरोपी शिव कुमार पिता जनकू राम खूटे उम्र 20 साल सा . बोईरडीह थाना हसौद हाल मुकाम किराये का कमरा संजय नगर जैजैपुर . द्वारा घटना को अंजाम देने हेतु अपनी पल्सर बाईक को अपने साथियों को दिया था आरोपी सोनू चंद्रा पिता भरत लाल चंद्रा उम्र 18 साल सा . वार्ड के 03 संजय नगर जैजैपुर , विधी से संघर्ष रत बालक शिव कुमार पिता जनकू राम खूटे उम्र 20 साल सा . बोईरडीह थाना हसौद हाल मुकाम किराये का कमरा संजय नगर जैजैपुर , थाना जैजैपुर को मिरपतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है । मामले के फरार आरोपी लालू साहू के पताशाजी जारी है।


















