सुहागरात मनाने के बाद पति हुआ फरार , पुलिस और परिजन तलाश में जुटे , चर्चाओं का बाजार गर्म
बिहार , 08-02-2024 5:59:10 AM
मुजफ्फरपुर 08 फरवरी 2024 - मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र से एक अजीबो-गरीब घटना प्रकाश में आई है, जहां सुहागरात के दूसरे दिन पति अचानक गायब हो गया। परिजनों की तलाश में जब वह नहीं मिला तब इसकी सूचना पुलिस को दी गई। अहियापुर थाना क्षेत्र सहवाजपुर में आदित्य कुमार नाम के युवक की शादी रविवार को धूमधाम के साथ हुई थी। दूल्हे और दुल्हन के परिजन शादी से खुश थे। शादी के दूसरे दिन दुल्हन को लेकर आदित्य वापस अपने घर भी आ गया। बुधवार को रिसेप्शन का आयोजन किया गया था।
आदित्य के परिजनों का कहना है कि मंगलवार की शाम आदित्य अपनी पत्नी को बाजार जाने की बात कहकर घर से निकला था लेकिन वह वापस घर नहीं लौटा। इसके बाद परिजनों ने आदित्य की काफी खोज की। उसके मोबाइल पर परिजन लगातार फोन करते रहे, लेकिन, उसका फोन स्वीच्ड ऑफ आ रहा था।
किसी बड़ी घटना से आशंकित परिजनों ने बुधवार को इसकी शिकायत अहियापुर थाने में की। अहियापुर के थाना प्रभारी रोहन कुमार ने IANS को बताया कि इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। मोबाइल लगातार स्विच ऑफ आ रहा है। आसपास लगे CCTV कैमरे के फुटेज की जांच भी की जा रही है। इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं भी है।

















