कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी के बूथ एजेंट की तुलना ‘कुत्ते’ से की , बीजेपी ने की निंदा
नई दिल्ली , 03-02-2024 11:40:29 PM
नई दिल्ली 03 फरवरी 2024 - कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को नई दिल्ली में न्याय संकल्प कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपनी पार्टी के बूथ एजेंट की तुलना ‘कुत्ते’ से कर दी। खरगे ने कहा, ‘हमारे यहां एक कहावत है। जब आप बाजार में जाते हो और आपको कुत्ता या कोई जानवर लेना होता है तो आप उसके बारे में पूछताछ करते हो। अगर ईमानदार जानवर को भी लेना हो तो उसका कान पकड़कर ऊपर उठाते हैं।
उसे ऊपर उठाने के बाद अगर वो भौंकता है तो ठीक है। अगर थोड़ी सी आवाज करता तो वह ठीक नहीं होता और उसे कोई लेता नहीं है।’ उन्होंने कहा कि इसीलिए आप भी सेलेक्शन करते वक्त जो भौंकता है, जो लड़ता है और जो आपके साथ रहता है तो उसे ले लो। उसे ही बूथ लेवल कमेटी का अध्यक्ष बनाओ।
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के इस बयान को लेकर भाजपा ने निशाना साधा है। बीजेपी आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय ने कहा, ‘जिस पार्टी का अध्यक्ष अपने संगठन की सबसे मजबूत और महत्वपूर्ण कड़ी बूथ एजेंट को ‘कुत्ता’ बनाकर उसका टेस्ट लेना चाहता है तो उस पार्टी की दुर्गति होनी तय ही है। शर्मनाक।’



















